‘यह हमला हम सब पर…’ पहलगाम अटैक के बाद तख्ती लेकर सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और और 20 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

हमले से घाटी में भी आक्रोश
वहीं घाटी में हुए इस दुर्दांत आतंकी हमले के बाद कश्मीर में भी आक्रोश देखा जा रहा है. जम्मू कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि ये हमला हम सब पर है.जम्मू और कश्मीर के डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

X पर पोस्ट में की लोगों से एकजुट होने की अपील
उन्होंने पर X पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकी हमले के विरोध में कल पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे एकजुट होकर इस बंद का समर्थन करें, ताकि पहलगाम में हुए क्रूर हमले में खोई गई निर्दोष जिंदगियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा सके. यह हमला केवल कुछ चुनिंदा लोगों पर नहीं, बल्कि हम सभी पर है. हम दुख और आक्रोश में एक साथ खड़े हैं और निर्दोषों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का दृढ़ता से समर्थन करते हैं.

अमित शाह ने की पीड़ितों से मुलाकात
उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज श्रीनगर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राउंड जीरो से हालातों और एक्शन प्लान का जायजा लिया. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहलगाम पीड़ितों के लिए चार विशेष विमानों का इंतजाम किया है. दो फ्लाइट कश्मीर से दिल्ली के लिए जबकि दो फ्लाइट कश्मीर से मुंबई के लिए अरेंज की गई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisements