केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर दो टूक कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. भारत आतंक के आगे किसी भी कीमत पर झुकने वाला नहीं है.
अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि भारी दिल से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी. भारत आंतक के सामने नहीं झुकेगा. इस कायराना हमले के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद वह पहलगाम के बैसारन में घटनास्थल पर भी पहुंचे.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी.
शुरुआती जांच से पता चला है कि आतंकियों ने बॉडीकैम पहने हुए थे. हमलावरों ने इस पूरे हमले की वीडियोग्राफी की. पता चला है कि तीन आतंकियों ने महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कर दिया था. इसके बाद चुन-चुनकर लोगों को मारा गया. कुछ लोगों को दूर से गोली मारी गई जबकि बाकी को पास से गोली मारी गई. ज्यादा खून बहने से अधिकतर लोगों की मौत हुई.
जांच में पता चला है कि आतंकियों ने जानबूझकर पहलगाम को हमले के लिए चुना. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं है और हमले के बाद बचाव कार्य में समय लगेगा. आतंकियों ने छिपने के लिए घने जंगल में ठिकाने बना लिए थे. स्थानीय आतंकियों की मदद से आतंकियों ने शायद अब अपनी लोकेशन बदल ली है.
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.