पहलगाम अटैक का असर IPL पर भी दिखा: BCCI ने किए 4 अहम बदलाव, चीयरलीडर्स पर सख्ती..

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के बाद मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. दरअसल, ये सभी बदलाव पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए किए गए हैं.

Advertisement

ध्यान रहे बुधवार (23 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैदराबाद पर वापसी की उम्मीद होगी.

इस मुकाबले को लेकर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की ओर से चार बड़े बदलाव हुए हैं. पहला तो यह कि हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए आईपीएल मैच के दौरान अंपायर और ख‍िलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे.

मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से बेहद दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को होने वाले मैच के दौरान प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

दूसरी चीज यह कि यह मुकाबला शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. तीसरी चीज यह कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए मैदान पर कोई भी चीयरलीडर्स नहीं होगी. वहीं, चौथी चीज यह कि इस मुकाबले में कोई भी आतिशबाजी नहीं होगी. कुल मिलाकर सभी सादगी वाले नियमों का पालन किया जाएगा.

पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है.

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तोड़ दिए. भारतीय टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को दुबई में तटस्थ स्थल का प्रावधान करना पड़ा.

SRH vs MI का हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सात मुकाबलों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं. सनराइजर्स की टीम नौवें नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम ने 8 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की और वह छठे स्थान पर है. अब तक खेले गए 24 IPL मुकाबलों में से SRH ने 10 जबकि MI ने 14 जीते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, विघ्नेश पुथुर.

Advertisements