जबलपुर: चोरी की बाइक से लूट की वारदात, क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाना पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जबलपुर के संजीवनी नगर क्षेत्र में सुबह की सैर पर निकली दो महिलाओं से सोने की चैन लूटने वाले शातिर लुटेरे को क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है. घटना को आरोपी साहिल उर्फ भूलन बेन ने अपने साथी क्रिश जाटव के साथ अंजाम दिया. दोनों ने चोरी की HF डीलक्स बाइक का उपयोग किया था. क्रिश अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

19 अप्रैल को प्रोफेसर रूचि पटेल और दीक्षा चढ़ार ने अपने-अपने गले से चैन छीने जाने की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में दर्ज कराई थी. दोनों ही मामलों में सफेद कपड़े पहने पीछे बैठे युवक ने चैन छीनी, जबकि बाइक चला रहे युवक ने नारंगी टी-शर्ट पहनी थी. दोनों घटनाएं सुबह वॉक के दौरान हुईं.

वहीं, 15 अप्रैल को संगम कॉलोनी निवासी मोहन लाल साहू की बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर साहिल को पकड़ा. पूछताछ में साहिल ने चोरी और लूट की घटनाओं को स्वीकार किया.उसके पास से एक सोने का मंगलसूत्र और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

उल्लेखनीय भूमिका – लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुये आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक वीरेन्द्र उइके, आरक्षक रजनीश यादव, आरक्षक यशवंत कौरव तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मन्नू सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements