PoK में 42 टेरर लॉन्च पैड… पहलगाम अटैक के बाद बदले की आशंका से डरा पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर PAK आर्मी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 लोग घायल बताए गए हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना ने अपनी तरफ के लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाई अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने इस साल अब तक जम्मू कश्मीर में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस अवधि के दौरान भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया.

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, एलओसी के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 42 टेररिस्ट लॉन्च पैड एक्टिव हैं. इन लॉन्च पैड पर 110 से 130 आतंकी मौजूद बताए जा रहे हैं. कश्मीर घाटी में 70 से 75 आतंकी एक्टिव हैं. जम्मू के राजौरी में 60 से 65 आतंकी एक्टिव हैं. ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं.

इन आंतकी संगठनों में पाकिस्तान ने सिर्फ चार स्थानीय युवकों की भर्तियां की हैं. भारतीय सुरक्षाबल हर पांचवें दिन एक आतंकी को ढेर कर रही है. अब तक मारे गए 75 आतंकियों में से अधिकतर विदेशी थे. इसमें से 17 आतंकी एलओसी और आईबी से घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गिराए गए जबकि 26 आतंकी मुठभेड़ों के दौरान ढेर कर दिए गए.

मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू के पांच जिलों जम्मू, उधमपुर, कठुआ, डोडा और राजौरी में 42 गैर स्थानीय आतंकियों को मार गिराया गया. घाटी की बात करें तो बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और कुलगाम जिलो में विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया. जम्मू एवं कश्मीर के 9 जिलों में से बारामूला में सबसे ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. बारामूला में सबसे ज्यादा विदेशी आतंकी उरी सेक्ट के सबूरा नाला इलाके में मारे गए. जबकि कुछ बारामूला के चक टप्पर और हांदीपोरा इलाकों में मारे गए.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, जिसकी वजह से अब सिर्फ पाकिस्तानी आतंकी एक्टिव हैं.

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.

Advertisements