हार्डकोर अपराधी अरदिन उर्फ़ लाला को पिस्टल के साथ गोवर्धनविलास पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक हार्डकोर अपराधी अरदीन उर्फ लाला को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

थाना प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक देवाली स्थित श्मशान रोड के आसपास हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को घेरकर हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. गिरफ्तार युवक की पहचान अरदीन उर्फ लाला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.



पुलिस जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी अरदीन के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड से एक स्थाई वारंट भी जारी था और वह पिछले करीब एक साल से फरार चल रहा था. इसके अलावा, यह भी पता चला है कि अरदीन का भाई फरदीन उर्फ गांजा सविना थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जो वर्तमान में हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में बंद है.अरदीन ने एक बार पेशी के दौरान अपने भाई फरदीन को पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की थी.



सूत्रों की मानें तो आरोपी अरदीन हाल ही में अपने एक दोस्त के साथ हुई मारपीट का बदला लेने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा था. फिलहाल, गोवर्धनविलास थाना पुलिस अरदीन से गहन पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements
Advertisement