सहारनपुर : जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम में आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.एसपी सिटी व्योम बिंदल के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वाड, बीडीएस टीम और स्थानीय पुलिस ने स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल ऑफिस और पार्किंग क्षेत्र की गहन जांच की गई. कई दिनों से खड़े संदिग्ध वाहनों की भी जांच की गई. गोल्डन टेंपल नौचंदी एक्सप्रेस में भी अचानक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई.
स्वयं एसपी सिटी व्योम बिंदल, सीओ जीआरपी श्रीमती श्वेता आशुतोष और जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने अभियान में भाग लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।पुलिस की इस मुस्तैदी से स्टेशन पर यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा देखने को मिला.