सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील स्थित शाहगढ़ बाजार में एक फास्टफूड दुकान में आग लग गई। चंद्रिका प्रजापति की छप्पर वाली दुकान में गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग शुरू हुई. आग तेजी से फैली और दुकान में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया.
आग पास की दुकान तक पहुंच गई. हरसहाय गिरी की चाय-नाश्ते की दुकान में लगी आग से वहां रखा दूसरा सिलेंडर भी फट गया. किसान कल्लू पांडेय के घर तक आग पहुंच गई. उनके घर में रखे करीब 70 बोझ अरहर और भूसा जलकर राख हो गया. गांव में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने तत्काल मदद करते हुए घर से जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया.