Left Banner
Right Banner

बस्ती में आग का कहर: बेटी की शादी से पहले ही जल गया सब कुछ, रह गई सिर्फ राख

बस्ती: विक्रमजोत ब्लॉक के खजूरी गांव में बुधवार को लगी आग में कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ है. हरिप्रसाद के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी आग में दहेज का सामान दो मोटरसाइकिल और अनाज जलकर राख हो गया.

 

हरिप्रसाद की बेटी की शादी 27 अप्रैल 2025 को निर्धारित है आग की चपेट में पिंटू पेंटर सहित कई लोगों की झुग्गियों आ गई. रामदीन की एक भैस झुलस गई है और उनका छप्पर पूरी तरह जल गया है. सुशीला, हेमलता और संतराम सहित अन्य ग्रामीणों का घरेलू सामान और अनाज भी आग भेंट चढ़ गया है.

 

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवारों ने सरकार से राहत और मुआवजे की मांग की है.

Advertisements
Advertisement