कश्मीर के बाइसरण में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने ओडिशा के बालासोर जिले के एक परिवार की खुशियां छीन लीं. आतंकियों ने 41 वर्षीय प्राशांत सतपथी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना उनकी पत्नी और 9 साल के बेटे के सामने हुई, जब वो रोपवे से उतर रहे थे.
प्राशांत सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), बालासोर में अकाउंट्स असिस्टेंट थे. उन्होंने इस कश्मीर यात्रा के लिए महीनों तक पैसे बचाए थे. वो अपने परिवार के साथ LTC के तहत छुट्टियां मनाने कश्मीर पहुंचे थे.
परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए शख्स के सिर में मारी गोली
उनकी पत्नी प्रिया दर्शनी आचार्य ने बताया कि वो हम रोपवे से उतर रहे थे, तभी आतंकियों ने सिर में गोली मारी. प्राशांत वहीं गिर पड़े, इस घटना के बाद सेना एक घंटे बाद पहुंची. प्राशांत की मौत की खबर जैसे ही गांव के ईशानी पहुंची, मातम छा गया.
मां इस सदमे से बोल नहीं पा रही हैं, भाई सुशांत सतपथी ने बताया कि वो कश्मीर जाने को लेकर बेहद उत्साहित थे. शव को बुधवार रात भुवनेश्वर लाया गया. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर दिल्ली स्थित ओडिशा रेजिडेंट कमिश्नर पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा, जिसमें सरकार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
सांसद अपराजिता सारंगी ने पीड़ित परिवार का ढांढस बंधाया
भुवनेश्वर सांसद अपराजिता सारंगी ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. कांग्रेस और हिंदू जागरण मंच ने इस हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि दी