राजस्थान में कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल के बेटे की दबंगई सामने आई है. विधायक पुत्र के द्वारा आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी को जबरन थाने से छुड़ाकर ले जाने के साथ टीम से मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित आबकारी कर्मचारी ने प्रागपुरा थाने में विधायक के बेटे पर राजकार्य में बाधा, धमकी, अभद्रता सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध ली है.
पूरा मामला सुंदरपुरा ढाढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब बेचने से जुड़ा हुआ है. अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी थाने टीम ढाढा तिराहा के पास कार्रवाई कर एक युवक को पकड़ा था. इसी दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. आबकारी टीम के कंधे पर EPF लिखा देख लोगों ने उन्हें नकली पुलिस समझ लिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं आबकारी टीम अवैध शराब बेच रहे युवक को पकड़कर थाने ले आई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
देर रात विधायक पुत्र पहुंचे थाने
आबकारी एएसाई पदम सिंह ने कहा कि देर रात को आबकारी थाने के मेरे मोबाइल पर कोटपुतली विधायक के पुत्र पंकज पटेल का कॉल आया. इस दौरान उन्होंने सिपाही पतराम से बात करते हुए अपशब्द कहे और एएसाई पदम सिंह का ट्रांसफर करवाने की धमकी दी. वहीं कुछ ही देर में सात-आठ गाड़ियों में करीब 40-50 लोग थाने पहुंचे गए और वहां मौजूद आबकारी टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी. आरोप है कि टीम के मोबाइल छीन लिए गए और पकड़े गए आरोपी को जबरन छुड़ाकर ले गए. हालात बिगड़ते देख एएसआई पदम सिंह ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया
अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज
प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह ने कहा कि आबकारी थाने के एएसआई पदम सिंह ने कोटपुतली विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विधायक के बेटे पर थाने में बंद अवैध शराब बेचते पकड़े गए युवक को जबरन छुड़ाने और धमकी देने के साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल करे की शिकायत दी थी. जिस पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.