दमोह : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का तीसरे दिन भी दिखा असर खंड चिकित्सा अधिकारी के रहे हाल बेहाल इन दिनो रीठी तहसील क्षेत्र में लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी है. जिसके चलते रीठी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी आ गई है ऐसी स्थिति में एक अकेले खंड चिकित्सा अधिकारी की मुश्किल और भी बढ़ गई है.
बता दे की संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसका नतीजा रीठी तहसील क्षेत्र में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्रों क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. जो इलाज करने के लिए ग्रामीण सीधा मुख्यालय ही पहुंच रहे हैं.
ऐसी स्थिति में यहां पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी की मुश्किलें अब और बढ़ गई है हालांकि खंड चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि रीठी सरकारी अस्पताल में इलाज करने आ रहे मरीजों को भली भांति स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं.
हमारा प्रयास है कि हर एक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले लेकिन समस्या यह है कि यहां पर सिर्फ एक ही डॉक्टर होने की वजह से खंड चिकित्सा अधिकारी को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. इस बारे मे चिकित्सा अधिकारी ने बताया की यहां पर डॉक्टरो की कमी है जिसके चलते लोगो का इलाज करने में मुश्किल हो रही है.