धौलपुर : जिले के मनियां क्षेत्र के गांव मांगरोल में बुधवार को वीरांगना अवंती बाई पार्क के पास एक जोरदार प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई वीभत्स आतंकी घटना के विरोध में आयोजित किया गया था. इस घटना से आक्रोशित हिंदू युवा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से आतंकवाद का पुतला जलाया.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री मनोज सोनी ने किया. उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों को यह समझने की ज़रूरत है कि आतंकवाद के पीछे एक कट्टर विचारधारा काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अब देश उन बुद्धिजीवियों से जवाब मांग रहा है जो वर्षों से कहते आए हैं कि “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता.” मनोज सोनी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जब आतंकवादी हमलों में पीड़ितों की पहचान धर्म के आधार पर की जाती है, जब लोगों को कलमा पढ़वाकर उनके धर्म की पुष्टि की जाती है और फिर निहत्थे हिंदुओं की हत्या की जाती है, तब हम कैसे कह सकते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता?”
प्रदर्शन के दौरान युवाओं में भारी गुस्सा देखा गया. ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की और देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का आग्रह किया.
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक शामिल हुए जिनमें राजकुमार उर्फ कालू, एदल सिंह, श्याम, गोविंद कुमार, रोहित राठौर, भूपेंद्र, अमित, कल्याण सिंह, कमल एडवोकेट, शिव कुमार, विष्णु, शिवराम कुशवाह, अंकित, श्रीकांत, आशीष, सौरव और लखन प्रमुख रूप से शामिल रहे. सभी ने एक स्वर में आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही.
प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ लेकिन इसमें युवाओं के आक्रोश और देशभक्ति की झलक साफ देखने को मिली. आयोजन स्थल पर पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.