चंदौली : रेलवे स्टेशन बना सिक्योरिटी जोन – RPF और डॉग स्क्वॉड की टीम ने संभाली कमान

चंदौली : आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीडीयू जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ और डॉग स्क्वाड की संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जतिन बी. राज के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

Advertisement

इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, पोर्टिको और पार्किंग एरिया सहित स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों की गहन जांच की गई. डॉग स्क्वाड की सहायता से सभी स्थानों को बारीकी से खंगाला गया.

चेकिंग के दौरान सभी क्षेत्रों को सामान्य पाया गया, जिससे यात्रियों और रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली. यह अभियान सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया था.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे स्टेशन पर किसी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु को देखें, तो तुरंत आरपीएफ या रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी दें.

Advertisements