मधेपुरा में पूर्व मुखिया के पति की हत्या, शरीर में लगी 4 गोलियां, पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया

बिहार के मधेपुरा में बुधवार (23 अप्रैल, 2025) की रात कुछ बदमाशों ने एक पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रतवारा ओपी क्षेत्र के सोनामुखी कचहरी की है. बमबम भगत (50 साल) को सिर, गर्दन, सीना और पैर में कुल चार गोली लगी है. सोनामुखी कचहरी के पास वे भुट्टा पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद रात के करीब 9 बजे सड़क पर टहल रहे थे. इतने में बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

गोली लगने से मौके पर ही बमबम भगत की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रतवारा ओपी प्रभारी त्रिलोकी नाथ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में शक के आधार पर बमबम भगत के एक दोस्त विपिन शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

2016 से 2021 तक मुखिया थीं बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी

बताया जाता है कि बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी 2016-2021 तक गंगापुर पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में मातम है. पत्नी अर्चना कुमारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

उधर संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि भुट्टा पार्टी में सौ के करीब लोग थे. पार्टी के बाद वे घर चले गए, लेकिन संजय को उनके कुछ साथियों ने पान खाने के बहाने घर से दूर बुलाया और फिर उनकी हत्या हो गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं यह सब कुछ साजिश के तहत तो नहीं किया गया था? जांच के बाद पता चलेगा.

Advertisements