बजट मीटिंग में ताले की सेंध! सभासदों ने किया हंगामा, प्रशासन पर फूटा गुस्सा

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका की गुरुवार को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में अप्रत्याशित बाधा उत्पन्न हो गई. निर्धारित समय पर सभासदों के सभागार पहुंचने पर वहां ताले लटके होने से विवाद खड़ा हो गया. इसके चलते नाराज सभासदों ने न केवल बैठक का बहिष्कार किया, बल्कि पालिका कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया.

Advertisement

गुरुवार को नगर पालिका में बजट की बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित थी. बैठक से पहले सभी सभासद आपसी चर्चा के लिए सभासद कक्ष में मौजूद थे. लेकिन जब वे मुख्य सभागार पहुंचे, तो कक्ष का ताला बंद पाया. इससे सभासदों में रोष व्याप्त हो गया.

नाराज सभासद पालिका कार्यालय के बाहर सड़क पर उतर आए और ईओ (कार्यपालक अधिकारी) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनका कहना था कि बजट बैठक जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान ऐसी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है.

सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र पटेल, सरिता देवी, पिंकी शर्मा, वकार जाहिद समेत अन्य ने इस घटना को नगर पालिका प्रशासन की असंवेदनशीलता बताया. उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है और कार्य में बाधा डालने की कोशिश है.

सभासदों ने मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो. साथ ही, उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके.

घटना के बाद नगर के विकास कार्यों और बजट संबंधी चर्चाओं पर अनिश्चितता छा गई है. इस विवाद ने पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच खाई को और गहरा कर दिया है.

Advertisements