गोंडा: जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलबिला खट्टीपुर गांव में दबिश दी, जहां अवैध खनन होते पाया गया. मौके से एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया, जिन्हें बाद में देहात कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया.
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद प्रशासन की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कुछ दिन पहले ही करनैलगंज तहसील के नगवाकला गांव में भी रात दो बजे छापा मारा गया था.
डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. वहां लगभग 47×27 वर्गमीटर क्षेत्र में एक मीटर गहराई तक अवैध मिट्टी खनन किया गया था. मौके पर कोई वाहन तो नहीं मिला, लेकिन जेसीबी और डंपरों के टायरों के निशान स्पष्ट रूप से देखे गए थे, जिससे यह साफ हुआ कि यह गतिविधि काफी समय से जारी थी.
डीएम नेहा शर्मा की सख्ती और सक्रियता के चलते जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन का डंडा लगातार चल रहा है, जिससे खनन माफियाओं में डर का माहौल बन गया है.