रायगढ़ में पहचान छिपाकर रह रहे 37 गिरफ्तार, ज्यादातर बंगाल के मुर्शिदाबाद-मालदा के रहने वाले

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पहचान छिपाकर रह रहे 37 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। ये सभी लंबे समय से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे थे। विशेष जांच अभियान के तहत पुलिस ने इन्हें पकड़ा है और पहचान छिपाकर रहना पाए जाने पर सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Advertisement

जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे 19 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया। उनके आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की जांच की गई।

जिससे उनके आपराधिक रिकार्ड की जांच हो सके। इस दौरान पता चला कि 19 लोग रायगढ़ में लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। ऐसे में पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एसडीएम न्यायालय पेश किया।

सभी के खिलाफ अपराध दर्ज

 

इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में 18 ऐसे लोग पकड़ाए, जो अपना पहचान छिपाकर रह रहे थे। बाद में पता करने पर जानकारी हुई कि ये सभी किसी न किसी ठेकेदार के अंदर काम कर रहे थे और अपनी पहचान छिपा रखी थी।

 

पहचान प्रमाणित नहीं होने पर सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। वहीं पकड़े गए अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा जिले के रहने वाले हैं, जो चक्रधरनगर, पूंजीपथरा, गेरवानी, उर्दना और भैंसाकोठा क्षेत्र में किराए के मकानों में रह रहे थे।

 

चरित्र प्रमाण पत्र लेकर चलना चाहिए

 

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनदंन पटेल ने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों की जांच की गई। ठेकेदार के अंर्तगत काम करने के लिए आए और अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र के संबंधित थाना से चरित्र प्रमाण लेकर चलना चाहिए। कोतवाली टीआई का कहना है कि यदि किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगें तो तत्काल थाना में सूचना दें।

 

पूंजीपथरा क्षेत्र में ये पकड़ाए-

 

नरुल इस्लाम – उम्र 39, ग्राम गाबगाझी, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

नुईमुल हक – उम्र 50, ग्राम रघुनाथपुर, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

मोह. इशा – उम्र 31, ग्राम डिही दफाहट, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

नरजिम शेख – उम्र 24, ग्राम महादेव नगर, थाना फडक्का, जिला मुर्शिदाबाद

धनजोय दास – उम्र 37, ग्राम बलिया, थाना सागोरदेही, जिला मुर्शिदाबाद

कालू हुसैन – उम्र 35, ग्राम डांगापारा, थाना सागरडेगी, जिला मुर्शिदाबाद

अनेरुल शेख – उम्र 46, ग्राम हंकरहाट, थाना सागुरदिही, जिला मुर्शिदाबाद

कबीरूल शेख – उम्र 22, ग्राम मदना, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

खायर शेख – उम्र 43, ग्राम छाबगाछी, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

शाहिन आलम – उम्र 22, ग्राम खानपुर, थाना सुती 2, जिला मुर्शिदाबाद

जनीरूल शेख – उम्र 36, ग्राम मदना, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

दालू शेख – उम्र 44, ग्राम गाबगाझी, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

मशुद शेख – उम्र 24, ग्राम खानपुर, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

कालू शेख – उम्र 36, ग्राम रघुनाथपुर, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

महबूब शेख – उम्र 25, ग्राम अराजी रमाकांतपुर, थाना सुती, जिला मुर्शिदाबाद

समीरूल शेख – उम्र 48, ग्राम शीतेश नगर, थाना लालगोला, जिला मुर्शिदाबाद

कलीमुद्दीन शेख – उम्र 60, ग्राम मयनदगा, थाना सगौरडीगही, जिला मुर्शिदाबाद

हबीबर रहमान – उम्र 42, ग्राम बलिया, थाना सगौरडीगढ़ी, जिला मुर्शिदाबाद

सफीकुल शेख – उम्र 30, ग्राम बलिया, थाना सगौरडीगही, जिला मुर्शिदाबाद

कोतवाली पुलिस 18 लोगों को किया गिरफ्तार-

 

दाउद अली – उम्र 34, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

जांहगीर – उम्र 27, ग्राम रघुनाथपुर, जिला माल्दा

हसनुज्जमन – उम्र 29, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

नसीरूद्दीन – उम्र 30, ग्राम हरिपुर, जिला माल्दा

रकीब हुसैन – उम्र 22, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

तोहिद आलम – ग्राम कतलामारी, जिला माल्दा

साहबुद्दीन – उम्र 22, ग्राम कतलामारी, जिला माल्दा

सोहेल तनबीर – उम्र 36, ग्राम हरिपुर, जिला माल्दा

रहमत अली – उम्र 25, ग्राम भगबनपुर, जिला माल्दा

तारिक अनवर – उम्र 20, ग्राम कतलामारी, जिला माल्दा

नसरूद्दीन – उम्र 46, ग्राम रघुनाथपुर, जिला माल्दा

अतिजुर रहमन – उम्र 24, ग्राम समसी, जिला माल्दा

फारूक अब्दुला – उम्र 23, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

इंजामुल हक – उम्र 20, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

अलंगीर – उम्र 27, ग्राम रघुनाथपुर, जिला माल्दा

अलियुल – उम्र 32, ग्राम खेड़िया, जिला माल्दा

सदीकुल इस्लाम – उम्र 36, ग्राम रघुनाथपुर, जिला माल्दा

कुश कुमार – उम्र 25, ग्राम भाठापारा नैला, वार्ड नंबर 01, जिला जांजगीर-चांपा

 

Advertisements