बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज, 24 अप्रैल से 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र 11वीं में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 3 मई है. ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के माध्यम से स्टूडेंट्स आर्ट्स, साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
11वीं में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले 10वीं के किसी छात्र का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी मेरिट सूची में है, तो सिस्टम स्वचालित रूप से आवेदन पत्र में आपकी आवेदन आईडी, प्रथम वरीयता संस्थान, नाम, पिता का नाम, रोल कोड और रोल नंबर दिखाएगा. यदि दिखाई गई जानकारी गलत है, तो आवेदन के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहिए. ऐसे मामलों में, सुधार के लिए छात्र बोर्ड से संपर्क करें. यदि प्रदर्शित विवरण सही हैं, तो फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें.
Bihar Board 11th Admission 2025 How to Apply: 11वीं में दाखिले के लिए ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर जाएं.
- कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- भरा हुआ कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आपके आवेदन पत्र की पुष्टि करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा.
- अब ओटीपी को दर्ज करें और 350 रुपए फीस जमा कर सबमिट करें.
Bihar Board 11th Admission 2025: रजिस्ट्रेशन के सयम इन बातों का रखें ध्यान
जिन छात्रों ने सीबीएसई आईसीएसई या अन्य बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) पास की है. उन्हें रजिस्ट्रेशन के समय अपनी मार्कशीट अपलोड करनी होगी. साथ ही समकक्ष अंक प्रतिशत फॉर्मूले का उपयोग करके अपना आवेदन जमा करना होगा. छात्र को रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प के रूप में न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 स्कूल चुनने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.