भोपाल के भेल के कॉमर्शियल एरिया में आज दोपहर अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग गेट नंबर 9 के पास वेस्ट मटेरियल के ढेर में लगी और वहां मौजूद ऑयल टंकियों में ब्लास्ट की खबर से हालात और बिगड़ गए. गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग ने पास के हजारों पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगते ही पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया, जो करीब 15 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि लोगों में दहशत फैल गई. भेल कैंपस के भीतर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि समय रहते कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
आग पर पाया गया काबू
आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं सीआईएसएफ की टीम और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसडीएम रविश श्रीवास्तव और मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे.
लोगों से प्रशासन की अपील
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं, ताकि राहत कार्यों में कोई बाधा न आए.