सहारनपुर: थाना पुलिस बोर्ड के सामने पिस्टल के साथ युवक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

सहारनपुर: आए दिन युवा अवैध तमंचों और हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर रहे हैं, हालांकि, ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे वीडियो रुकने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामला सहारनपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने पहले थाना गागलेहड़ी के बोर्ड के सामने वीडियो बनाया और फिर अवैध पिस्टल के साथ दूसरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में युवक पहले थाना बोर्ड के सामने खड़ा दिखाई दे रहा है और फिर पिस्टल लहराते हुए भी नजर आ रहा है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और वीडियो बनाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा एसपी सिटी वियोम बिंदल ने जानकारी देते बताया कि आरोपी किसे शिनाख्त जा रही है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Advertisements