सहारनपुर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, दारुल उलूम पर संरक्षण का आरोप, बैन की उठी मांग

सहारनपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. देशभर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में सहारनपुर में आज दूसरे दिन भी हिंदू संगठनों द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया. घंटाघर चौक पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. इसके बाद जिहादी आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया.

 

कार्यकर्ताओं ने उस पुतले की जूतों और चप्पलों से भी पिटाई की. बजरंग दल कार्यकर्ता हरीश कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि केवल प्रतिबंधों से काम नहीं चलेगा, अब पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह विशेष बल भेजकर आतंकवादी संगठनों को नेस्तनाबूद करे.

हरीश कौशिक ने देवबंद स्थित दारुल उलूम संस्था पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह संस्था पाकिस्तान समर्थकों को संरक्षण दे रही है और इसे तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि ऐसी संस्थाओं की मदद से पनप रहे आतंकवादियों को ढूंढकर सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement