BHEL भोपाल में लगी भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट, 15 किमी दूर दिख रहा धुआं,फायर ब्रिगेड मौके पहुंची

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के परिसर में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग भेल के 9 नंबर गेट के पास कॉमर्शियल ग्रीन बेल्ट एरिया में लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही धुएं का बड़ा गुबार आसमान में छा गया, जो 15 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही BHEL के अग्निशमन यंत्र सक्रिय हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि अंदर ऑयल की टंकियों में ब्लास्ट हुआ है। हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए।आग तेजी से फैलने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं। फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Advertisement

शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

मंत्री सारंग और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

BHEL भोपाल में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। दमकल विभाग और प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। मंत्री विश्वास सारंग भोपास कलेक्टर समेत सभी अधिकारी मौके पहुंचे हैं। मंत्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए और किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

कई सैकड़ा पेड़ जले, हजारों झुलसे

भेल फैक्ट्री के अंदर हजारों की संख्या में छोटे-बड़े पेड़ वर्षों से लगे हुए हैं। यहां पहले भी आग लगती रही है, लेकिन आज की आग भयंकर रूप धारण कर ली। देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग की लपटों ने रायसेन रोड की तरफ स्थित झाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से सैकड़ों पेड़ जल गए हैं और हजारों की संख्या में छोटे-बड़े पेड़ झुलस गए हैं।

पहले सीआईएसफ बुझा रही थी आग

आग लगने की सूचना मिलने के बाद भेल की सुरक्षा में तैनात दमकलों और सीआईएसएफ को आग बुझाने में लगाया गया। चूंकि भेल बड़ा कारखाना है वहां पानी वाली दमकलें बहुत कम हैं। भेल के अंदर फोम टेंडर हैं, जो भीषण आग को काबू कर सकती हैं। सीआईएसएफ के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। सुरक्षा कारणों से पहले पुलिस और नगर निगम की दमकल टीम को सूचना नहीं दी गई थी। आग काबू में नहीं आने पर भोपाल पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की दमकल टीम को सूचना दी गई। इसके बाद नगर निगम की दर्जन भर दमकलों के साथ अमला पहुंचा है आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisements