पहलगाम में पाकिस्तानी आंतकवादियों के कायराना हमले में कई पर्यटकों की हत्या के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश है. इसके बाद से ही देशभर में ही एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. सरकार ने तो पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े एक्शन लिए ही हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट पर भी एक्शन हुआ है. पाकिस्तान की टी20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, का भारत में प्रसारण करने वाली कंपनी ने तुरंत प्रभाव से इस पर रोक लगा दी है. यानि अब भारत में पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले नहीं देखे जा सकेंगे.
मंगलवाप 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम आतंकियों के खूनी खेल का गवाह बना था. कुछ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने चुन-चुनकर कई पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ घायल हैं. इसके बाद से ही पाकिस्तान को हर तरह से सबक सिखाने और उसके खिलाफ हर तरह का एक्शन लेने की मांग पूरे देश में हो रही है.
FanCode ने स्थगित किया PSL का प्रसारण
इस सबके बाद से एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों को हमेशा के लिए रद्द करने की मांग हो रही है. हर किसी की नजरें इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर टिकी हुई हैं. मगर उससे पहले ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड (Fancode) ने पाकिस्तान सुपर लीग के प्रसाणर को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. भारत में इसी साल पाकिस्तानी लीग के प्रसारण की वापसी हुई थी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अधिकार Fancode ने हासिल किए थे. वहीं टीवी प्रसारण के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं.
11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत हुई थी और 23 अप्रैल तक टूर्नामेंट के 13 मैच खेले जा चुके थे. 23 अप्रैल तक तो फैनकोड ने इन मुकाबलों का प्रसारण किया लेकिन 24 अप्रैल से कंपनी ने तुरंत इसे सस्पेंड कर दिया. फैनकोड ने इसे लेकर कोई बयान तो जारी नहीं किया लेकिन अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से फैनकोड ने PSL के सभी मुकाबलों की स्ट्रीमिंग शेड्यूल को पूरी तरह से हटा दिया है. यानि अब टूर्नामेंट का भारत में प्रसारण नहीं हो सकेगा.
सोनी स्पोर्ट्स भी उठाएगा ऐसा कदम?
जहां तक सोनी स्पोर्ट्स की बात है तो अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि क्या वो भारत में टूर्नामेंट का प्रसारण करेंगे या नहीं. सोनी स्पोर्ट्स ने ही इस साल फरवरी में ही पाकिस्तानी टीम के अपने घर में होने वाले मुकाबलों के प्रसारण अधिकार हासिल किए थे और कुछ मुकाबलों का प्रसारण भी किया था. ऐसे में अब नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि क्या ये कंपनी भी पाकिस्तानी बोर्ड के साथ अपने इस समझौते को खत्म करती है या नहीं.
फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स भारतीय कंपनी हैं, जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले खेल आयोजनों का भारत में प्रसारण करती हैं. दोनों ने इस साल अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी लीग के प्रसारण के अधिकार हासिल किए थे. पिछले 2-3 साल में पाकिस्तानी लीग का भारत में प्रसारण बंद हो गया था, जिसके बाद इस साल इस टूर्नामेंट की वापसी हुई थी.