सीधी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

Advertisement

सीधी जिले में एक सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति अज्ञात कारण की वजह से दुर्घटना का शिकार हुआ हैं. जिसकी वजह से बाइक में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है वही परिजनों का हाल रो-रोकर बेहाल है.

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कुलहा गांव का बताया जा रहा है जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ निवासी व्यक्ति सुनील रावत अपनी बाइक में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहा था तभी परिवार जनों को सड़क दुर्घटना हो जाने की खबर प्राप्त हुई मौके पर वह पहुंचे जहां उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना किस वजह से हुई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है व्यक्ति किस चीज से टकराया है यह सामने नहीं आया है लेकिन सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है किस कारण से व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ है यह जांच की जा रही है.

Advertisements