लॉटरी का पैसा देखकर महिला की बदली नीयत, सगाई से तीन दिन पहले मंगेतर के साथ किया ये काम..

कहा जाता है कि अगर किसी को समझना हो कि वो कितना स्वार्थी है तो उसके पास जरा सा पैसा आने दीजिए वो अपना रंग खुद ब खुद अपना असली रंग दिखा देगा. ये ट्राइड एंड टेस्टेड मैथेड है. यही कारण है कि जिनके पास नया-नया पैसा आता है वो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों अमेरिका से सामने आया है. जहां एक लड़की की लॉटरी उसकी सगाई से तीन दिन पहले लगी और इसके बाद उसने अपने मंगेतर के साथ वो किया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं अमेरिका की कंटेंट क्रिएटर एलिसा मोसले (Alyssa Mosley) के बारे में, जिन्होंने महामारी के बाद एक लॉटरी की टिकट खरीदी और उनकी किस्मत वहां चमक उठी और उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. अपनी लॉटरी को लेकर पहले तो उसने इसे गुप्त रखने की बात सोची, लेकिन कुछ समय बाद उसने इसकी जानकारी अपने मंगेतर को दे दिया और देखते ही देखते उसने अपने लॉटरी की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी.

सगाई तोड़ने का ये बताया

हालांकि इस अपने इस पोस्ट में उसने रकम का खुलासा तो नहीं किया लेकिन उसने इतना बता दिया कि अब उसे दोबारा अपनी लाइफ में 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी पड़ेगी. पैसों का नशा उसे ऐसा चढ़ा कि उसने अपने पैशन को फॉलो करना शुरू कर दिया. अपनी कहानी को शेयर करते हुए उसने टिकटॉक पर शेयर की और बताया कि मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया और 3 दिन पहले सगाई कैंसिल कर दी. पीपल नाम की पत्रिका से बात करते हुए एलिसा ने बताया कि लोगों को लगता है कि शादी करने के बाद सबकुछ नॉर्मल और बैलेंस हो जाएगा, लेकिन जब मेरी लाइफ में सबकुछ बैलेंस है तो मैं शादी क्यों ही करूं.

अपनी शादी को तोड़ने को लेकर उसने कहा कि मुझे समझ आ गया है कि ये रिश्ते आपके लिए एक किस्म का ट्रैप है जो आपको जीवन में कभी आगे बढ़ने नहीं देता है और अगर टाइम से पहले आप इसमें फंस गए तो आपको जीवनभर दुखी ही रहना पड़ता है. यही कारण है कि मैं फिलहाल शादी नहीं करना चाहती हूं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने एलिसा पर काफी कमेंट किए और कहा कि पैसा ने आपके दिमाग को खराब कर दिया है.

Advertisements