Uttar Pradesh: सुजौली क्षेत्र में गेहूं के खेत में लगी आग के चलते झुलसा किसान, अस्पताल में जारी इलाज

Uttar Pradesh: सुजौली थाना क्षेत्र के घुरे पुरवा गांव निवासी जगदीश पुत्र सुंदर उम्र 52 वर्ष गांव के बगल में स्थित अपने खेत में गेहूं कटवाने के बाद कृषि कार्य कर रहा था इसी दौरान अचानक खेत में हवा के चलते गेहूं के ठूठ में आग लग गई, उसको बचाने के चक्कर में किसान जगदीश में आग में झुलस गया.

Advertisement

इस दौरान मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामीणों ओर जगदीश के परिजनों ने आग को बुझाया तब जाकर जगदीश की जान बची, इस दौरान जगदीश आग से काफी झुलस गया और उसके परिजन उनको इलाज के लिए सुजौली अस्पताल ले गए हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

विशेषज्ञों के मुताबिक बदलते मौसम के चलते और लगातार बढ़ते तापमान के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है और जिसके चलते खेतों में आग लगने की घटनाएं ज्यादातर हो रही है जिसके चलते क्षेत्रीय किसानों को चाहिए कि, अपने खेत ओर घर के आसपास पानी की व्यवस्था करके रखें जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको बुझाया जा सके.

Advertisements