मिर्जापुर: नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज धोबियानी गली में उस वक्त अफ़रा-तफ़री मच गया जब एक मकान का शटरिंग खोलते ही निर्माणाधीन मकान का सीढ़ी ढ़ह गया. जिसके जद में आकर राजमिस्त्री घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज धोबियानी गली में एक मकान में नव-निर्माण कार्य हो रहा था जहां राजगीर मिस्त्री तीसरे फ्लोर पर सीढ़ी ढाला हुआ था जिसे कम समय में ही सीढ़ी के ऊपर चढ़कर खोल रहा था कि, तभी अचानक वह देखते ही देखते भर भरा के नीचे आ गिरा. परिणामस्वरूप राजगीर उसी में दब गया, जिसे किसी तरह से मलवे से बाहर निकालकर मजदूर ऑटो से जिला मंडलीय अस्पताल ले आया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज के दौरान हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री राजकुमार पुत्र स्वर्गीय बुद्धू 45 वर्ष निवासी तिवारीपुर थाना देहात कोतवाली का निवासी बताया जा रहा है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है, जानकारी होने पर उसके परिजनों में भी हड़कंप मच गया है.