Uttar Pradesh: एसएसपी कार्यालय में घटिया सामग्री से बनाई जा रही थी दीवार, एसएसपी ने ठेकेदार को लगाई फटकार

Uttar Pradesh: बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन दोनों निर्माण कार्य हो रहा है, दफ्तर के बाहरी साइड में दीवार बनाने का काम चल रहा है गुरुवार को कार्यालय से निकलते वक्त एसएससी अनुराग आर्य ने निर्माण की स्थिति देखी उन्होंने देखा दीवार तिरछी बन रही है और फिर उनका ध्यान ईट पर गया तो पता चला ठेकेदार पुरानी ईटो का इस्तेमाल करवा रहा है.

Advertisement

एसएसपी ने निर्माण कार्य को लेकर और जानकारी ली तो पता चला कि सीमेंट की गुणवत्ता अच्छी नहीं है मसाले में सीमेंट की मात्रा बहुत कम है. एसएसपी ने स्टाफ से पूछा तो पता चला कि ई टेंडर के जरिए यह काम बलरामपुर के ठेकेदार को मिला है जिसके बाद एसएसपी ने मौके पर ही ठेकेदार को बुलाकर उसकी फटकार लगाई और दीवार को गिरा दिया.

उन्होंने ठेकेदार से कहा कि, अगर गुणवत्ता से काम नहीं हुआ तो वह किसी दूसरे को यह काम दिलवा देंगे, वरना नियमित रूप से मिस्त्री मजदूर लगवा कर काम चला लिया जाएगा वो किसी भी हाल में निर्माण कार्य में घोटाला नहीं होने देंगे.

Advertisements