मऊगंज : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने एक बार फिर अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे से सबका ध्यान खींचा है. विधायक प्रदीप पटेल ने खुद नईगढ़ थाना पहुंचकर अपनी ही गिरफ्तारी की मांग की.
विधायक प्रदीप पटेल ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि नईगढ़ थाना प्रभारी ने उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही थी. इसे लेकर विधायक ने थाना पहुंचकर पुलिस से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज है, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए और अपराध से संबंधित धाराओं की जानकारी दी जाए.
फिलहाल, विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर बैठे हुए हैं और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. थाने के भीतर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है, जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान और परेशान हैं. यह मामला मऊगंज जिले में लंबे समय से चल रहे एक विवाद से जुड़ा हुआ है.
विधायक प्रदीप पटेल और मऊगंज जिले में पदस्थ उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के बीच खींचतान पहले भी देखी जा चुकी है. विधायक ने उपनिरीक्षक पर पहले भी गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था.
विधायक ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए बताया कि एक पत्रकार को नईगढ़ थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में लिया गया था. इसके बाद विधायक ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. विधायक का कहना है कि थाना प्रभारी ने यह टिप्पणी की थी कि “अगला नंबर उनका है.” इसी बात को स्पष्ट करने के लिए वे खुद थाने पहुंचे.
प्रदीप पटेल का कहना है कि वे अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप को जानने और स्पष्टता के लिए खुद थाने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, यदि कोई अपराध दर्ज है, तो मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं. यह मेरा दायित्व है कि मैं सरकार और कानून के प्रति जवाबदेह रहूं.