भीलवाड़ा हत्याकांड में नया खुलासा: चौकीदार के बाद दो और दोस्तों की बर्बर हत्या

भीलवाड़ा : शहर में एक के बाद एक तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई है. चौकीदार लाल सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक नायर के घर से दो और शव मिलने के बाद पूरा शहर दहशत में है. पुलिस का कहना है कि दीपक ने अपने दोस्तों भारद्वाज और मोनू टॉक की भी उसी हैवानियत से हत्या की, जैसे मंदिर के चौकीदार की—गुप्तांग काटना और शव जलाने की कोशिश करना.

Advertisement

 

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तीनों मृतक आपस में दोस्त थे और घटना से पहले साथ में शराब पी रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि समाज में बढ़ती मानसिक विकृति को लेकर सतर्कता जरूरी है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

हालांकि, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. जब दीपक को खून से सने कपड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था, तो उसी वक्त उसके घर की तलाशी क्यों नहीं ली गई? और जब वह खुद थाने में हत्या की बात कर रहा था, तब उसकी बात को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया?

अब पुलिस ने दीपक के घर से मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज़ कर दी गई है. लेकिन यह मामला कानून व्यवस्था की तैयारियों और संवेदनशील मामलों में पुलिस की प्राथमिकता पर गहरे सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisements