Left Banner
Right Banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली पीएम पुरस्कार विजेता जिलाधिकारी मोनिका रानी

बहराइच : जिलाधिकारी मोनिका रानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की जिलाधिकारी मोनिका रानी को हाल ही में विज्ञान भवन नई दिल्ली में 17वें लोक सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया था.

जिलाधिकारी को यह सम्मान कई उपलब्धियां के लिए मिला इनमें जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण और केंद्र राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन शामिल है उन्होंने सेवा से संतप्तीकरण अभियान की शुरुआत की जिसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही.

मुख्यमंत्री योगी ने डीएम और उनकी टीम को समग्र विकास श्रेणी में मिले प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए बधाई दी उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा और आकांक्षी जिला बहराइच के विकास सूचकांक में हुई प्रगति की समीक्षा भी की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन का उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना है जिलाधिकारी मोनिका रानी को पीएम अवार्ड मिलने के बाद से ही जिले भर से लगातार बधाई मिल रही है.

Advertisements
Advertisement