पहलगाम हमले पर ओवैसी की अपील – ‘जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधें, दुश्मन की साजिश से बचें..

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुस्लिम समुदाय से खास अपील की है.

Advertisement

ओवैसी ने कहा है कि शुक्रवार की नमाज़ (नमाज़-ए-जुम्मा) के दौरान सभी मुसलमान बांह पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद जाएं ताकि आतंक के खिलाफ एकजुटता और शांति का संदेश दिया जा सके.

अपनी अपील में ओवैसी ने कहा, ‘इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे कि हम भारतीय, विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को कमजोर करने नहीं देंगे.’ उन्होंने आगाह किया कि इस हमले के बाद “शर-पसंद” (अशांति फैलाने वाली ताकतें) कश्मीरी मुसलमानों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकती हैं, और ऐसे में सबका एक होकर दुश्मन की चाल को नाकाम करना बेहद जरूरी है. तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं के वो दुश्मन के चाल में ना फंसें.

ओवैसी ने सभी भारतीयों से अपील की कि वे किसी भी तरह की धार्मिक या सांप्रदायिक उकसावे की राजनीति से दूर रहें और एकजुट रहकर अमन और सौहार्द का माहौल बनाए रखें. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता और इस तरह के कायराना हमलों का मकसद देश को बांटना होता है.

AIMIM प्रमुख की यह अपील ऐसे समय पर आई है जब पहलगाम हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है और कश्मीर घाटी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

 

Advertisements