सुशासन तिहार से प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द करें निराकरण: कलेक्टर जशपुर

जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास ने साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण रूप से निराकरण करें ताकि लोगों को सुशासन तिहार का लाभप्राप्त हो. बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीएनजी में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए सभी पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर आवेदनवार चर्चा करते हुए सभी का निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले के निर्माण कार्यों की स्थिति की भी जानकारी ली. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements