सर, मुझे नातरा-झगड़ा से बचा लो, मुझे डॉक्टर बनना है!’ – 17 साल की बच्ची की SP से गुहार

राजगढ़ : जिले से नातरा-झगड़ा का एक विवाद सामने आया है. जहां एसपी दफ्तर पहुंची 17 साल की किशोरी ने SP आदित्य मिश्रा से कहा कि सर मुझे इस नातरा-झगड़ा कुप्रथा से बचा लो. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यह मामला खिलचीपुर के पीपल्या कलां गांव का है. दरअसल, किशोरी के दादा ने बचपन में उसकी सगाई कर दी थी. ऐसे में अब ससुराल पक्ष के लोग बच्ची के परिजन पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं. शादी न करने पर खेतों में आग लगाने और किशोरी को घर से उठाने की धमकी दे रहे हैं.
इसके अलावा उसने एसपी नीट के पढ़ाई लिए नोट्स दिलवाने की मांग की. जिस पर एसपी ने कहा कि मैं गाड़ी करवाता हूं, कोटा से पूरे नोट्स मैं दिलवाऊंगा. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.।
Advertisements
Advertisement