खुद को बताया ‘पूरन सिंह’, जांच में निकला मनीर हुसैन… वैष्णो देवी रूट पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ पकड़े गए दो घोड़ा चालक

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए पोनी सेवा (घोड़े या खच्चर की सुविधा) संचालित करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस की नियमित गश्त के दौरान श्री गीता माता मंदिर के पास एक व्यक्ति को रोका गया, जो खुद को पूरन सिंह बता रहा था. जांच में सामने आया कि उसका असली नाम मनीर हुसैन है. वह किसी अन्य व्यक्ति का अधिकृत सेवा कार्ड इस्तेमाल कर अवैध रूप से पोनी सेवा चला रहा था.

लाइसेंस के बिना चला रहा था पोनी सर्विस

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कटरा थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एक अन्य मामला बनगंगा पुल के पास सामने आया, जहां कोटली (जम्मू जिला) निवासी साहिल खान को बिना वैध लाइसेंस के पोनी सेवा संचालित करते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई अधिकृत अनुमति नहीं है. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निगरानी और वैरिफिकेशन अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने सभी सर्विस प्रोवाइडर्स से अपील की है कि वे वैध दस्तावेज अपने साथ रखें और आम लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.

Advertisements