Left Banner
Right Banner

12 साल का लड़का मस्तिष्क खाने वाले अमीबा से संक्रमित, केरल में तीसरा मामला

केरल के कोझिकोड जिले में एक लड़का अमीबा से होने वाली दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से पीड़ित है, इस संक्रमण को अमीबिक मेनिंगोएनसेफेलाइटिस कहते हैं. इस मामले की जानकारी केरल के एक निजी अस्पताल ने दी है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर है, जिसके लिए उसे बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस जानलेवा दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण का यह तीसरा केस है. सोमवार यानी 24 जून को इस लड़के को बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने इस संक्रमण की पहचान कर ली थी, उसके बाद से ही उसका इलाज किया जा रहा है. यह घातक अमीबा गंदे पानी में पाया जाता है और गंदे पानी में नहाने या गोताखोरी करने से कोई भी व्यक्ति इस अमीबा के संपर्क में आ सकता है.

स्थिति है काफी गंभीर, हो रहा इलाज

डॉक्टरों ने बताया कि लड़के की स्थिति काफी गंभीर है. डॉक्टरों ने इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बीमारी से व्यक्ति की मौत की दर 95 से 100 फीसदी है. लड़के का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि इस बीमारी की पहचान जल्द ही कर ली गई और उसके साथ ही इसका इलाज भी तुरंत शुरू कर दिया गया था, क्योंकि अस्पताल के पास इस बीमारी का इलाज करने के लिए सभी जरूरी सामान मौजूद थे.

यह तीसरा मामला, हो चुकी 2 मौत

अभी तक इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसका पहला केस मलप्पुरम गांव की 5 साल की लड़की में देखने को मिला था, जिसकी मौत 21 मई को हो गई थी, उसके बाद ही इस संक्रमण से दूसरी मौत कन्नूर की 13 साल की लड़की की हुई जो कि 25 जून को हुई. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. यह बीमारी इससे पहले 2023 और 2017 में राज्य के तटीय अलप्पुझा जिले में देखी गई थी.

इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य से हैं, इसमें व्यक्ति बुखार, सिर दर्द, उल्टी और चक्कर से पीड़ित होता है. यह अमीबा पानी से नाक और कान के जरिए शरीर में प्रवेश करता है.

Advertisements
Advertisement