दतिया में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने जबरन जहर खिलाया, युवती की मौत

दतिया। दतिया के भांडेर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने सगाईशुदा युवती को जहर खिलाकर उसकी जान ले ली। शादी दूसरी जगह तय होने से बौखलाए युवक ने युवती पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन इंकार करने पर उसने क्रूरता की हद पार कर दी।

घटना के बाद आरोपी और उसके परिजन फरार हैं। गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम किया, मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।

प्रियंका की सगाई के बाद बढ़ी तनातनी

भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम बागदा निवासी प्रियंका (20), बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता बृजेंद्र अहिरवार ने बताया कि प्रियंका की सगाई टीकमगढ़ के सतगुंवा निवासी युवक से हो चुकी थी और शादी छह मई को होनी थी।

प्रियंका इस रिश्ते से खुश थी, लेकिन गांव का ही युवक भूपेंद्र उससे एकतरफा प्यार करता था। वह लगातार प्रियंका पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा था।

घर में घुसकर खिलाया जहर

बुधवार को बृजेंद्र अपनी पत्नी प्रभा और बेटे सुमित के साथ दहेज का सामान खरीदने चिरगांव गए थे। घर पर प्रियंका और उसकी ममेरी बहन थी। दोपहर में भूपेंद्र घर में घुसकर प्रियंका से शादी तोड़ने को कहने लगा। इन्कार करने पर उसने जबरन जहर खिला दिया।

प्रियंका की ममेरी बहन को पीटा और उसके भाई को मारने की धमकी देकर फरार हो गया। प्रियंका को गंभीर हालत में चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

थाने के सामने चक्काजाम

गुरुवार शाम प्रियंका के परिजनों ने भांडेर थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। बृजेंद्र ने दावा किया कि प्रियंका ने मरने से पहले एक वीडियो में भूपेंद्र पर जहर खिलाने का आरोप लगाया था। परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे।

 

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी कोमल परिहार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

Advertisements
Advertisement