मैहर: सेवा परमो धर्मः इसी आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हुए मैहर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद श्री सूर्यप्रकाश चौरसिया को सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि 2023-24 में उल्लेखनीय योगदान के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया.
यह सम्मान केवल एक व्यक्ति को नहीं, अपितु उस जनचेतना को समर्पित है जो राष्ट्ररक्षा में अप्रत्यक्ष किंतु महत्वपूर्ण योगदान को समझती है, श्री चौरसिया का यह कार्य, उस ‘निस्वार्थ दान-धर्म’ की परंपरा का प्रतीक है, जिसमें नागरिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए राष्ट्रसेवा में सहभागी बनते हैं. सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य है—सेना, नौसेना व वायुसेना के वीर जवानों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु निधि एकत्र करना. यह दिवस केवल संवेदनाओं का नहीं, अपितु कर्तव्यानां परिपालनस्य का एक अभिनव उदाहरण है.
सूर्यप्रकाश चौरसिया, जो सामाजिक जीवन में पूर्व से सक्रिय हैं, की यह पहचान और भी विशेष बन जाती है जब यह ज्ञात हो कि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ललिता सूर्यप्रकाश चौरसिया, पूर्व में नगर पालिका परिषद मैहर की अध्यक्ष रह चुकी हैं, इस प्रकार यह दंपति, सेवा और समर्पण के दो स्तंभों के रूप में समाज के लिए प्रेरणा बने हुए हैं, सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में चौरसिया जी द्वारा की गई सक्रिय भागीदारी, यह दर्शाती है कि यदि जनप्रतिनिधि अपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग हों, तो शासन और समाज के बीच की दूरी स्वतः सिमट जाती है.