सागर : रहस्यमयी गुमशुदगी, दो बच्चों की मां अचानक गायब, जेवर और नकदी भी ले उड़ी

सागर : हटा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के घर से गायब होने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा दो बच्चों की मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर घर से गायब हो गई, लाचार पति दो मासूम बच्चों के साथ अपनी पत्नी की तलाश कर रहा और सुराग नही लगने पर हटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पति भरत रैकवार का कहना है कि उसकी पत्नी संगीता रैकवार सुबह 4 बजे घर से अचानक गायब हो गई,पत्नी अपने साथ घर मे रखे जेवर और 8 हजार नकद भी अपने साथ ले गई. काफी खोजबीन के बाद जब पता नही चला तो हटा थाना पुलिस से गुहार लगाई.

फरियादी पति की सूचना पर हटा थाना पुलिस ने गुमइँसान प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. दरअसल भरत और संगीता का विवाह करीब 5 साल पहले हुआ था दोनो के दो बच्चे भी है परिवार में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था लेकिन अचानक पत्नी के गायब होने से पति परेशान हैं वन्ही मासूम बच्चे भी मां के बिना व्याकुल है और मां की तलाश में पिता के साथ दर दर भटक रहे हैं.

Advertisements
Advertisement