दिल्ली नगर निगम में फिर बीजेपी का कब्जा, राजा इकबाल मेयर, जयभगवान यादव बने डिप्टी मेयर..

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद अब दिल्ली नगर निगम भी आप की सत्ता छिन गयी है. दिल्ली में केजरीवाल की सत्ता का आखिरी किला भी ढह गया है. बीजेपी के राजा इकबाल दिल्ली के नए मेयर बने हैं. डिप्टी मेयर BJP के जयभगवान यादव बने. इसके साथ ही दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है.

Advertisement

शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 142 वोट पड़े. इसमें बीजेपी के राजा इकबाल को 133 वोट और कांग्रेस के मनदीप सिंह को 8 वोट मिले, जबकिएक वेट इनवेलिड हो गया है.अब आम आदमी पार्टी सरकार और नगर निगम दोनों ही जगह विपक्ष में है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय हुई थी और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है और अब दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी का मेयर और डिप्टी मेयर बन गया है.

शुक्रवार को MCD की कार्यवाही शुरू हुई. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने पहलगाम के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया. मृतकों की स्मृति में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा.

फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे: मेयर

पीठासीन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी कोई नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह ले सकता है, लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने इनकार किया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई.

मतदान में बीजेपी के उम्मीदवार राजा इकबाल मेयर और जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए. कांग्रेस उम्मीदवार डिप्टी मेयर अरिबा खान ने अपना नाम वापस लिया.बीजेपी के जय भगवान यादव निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए.

इससे पहले दिल्ली नगर निगम के मेयर आम आदमी पार्टी के नेता महेश कुमार खिची थे. राजा इकबाल उनका स्थान लेंगे.

मेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा. दिल्ली की जनता के लिए फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे.

कौन हैं राजा इकबाल सिंह? बने दिल्ली के नए मेयर

राजा इकबाल सिंह एमसीडी में विपक्ष के नेता थे. वे नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रह चुके हैं. वे सिविल लाइन जोन में वार्ड कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और मुखर्जी नगर वार्ड 13 के पूर्व पार्षद भी हैं. भाजपा में उनका कद तेजी से बढ़ा है.

राजा इकबाल सिंह अकाली दल से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं. राजा इकबाल सिंह के ससुर जीटीबी नगर के पार्षद थे और उनके भाई अभी भी अकाली राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

राजा इकबाल सिंह 2020 तक सिविल लाइन जोन में अकाली दल की ओर से थे. उस साल जब पार्टी एनडीए से बाहर हो गई तो नेतृत्व ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने को कहा लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. बाद में 2021 में भाजपा ने उन्हें नॉर्थ एमसीडी का मेयर बना दिया.

Advertisements