दमोह में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, आरोपी निकला 14 साल का लड़का

दमोह : दमोह पुलिस ने एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक 14 साल का नाबालिग और 19 साल का संजू यादव शामिल हैं.

Advertisement

घटना 9 मार्च की रात 9:30 बजे जबलपुर नाका चौकी के मारुताल की टेक पर हुई थी. मृतक कमल सिंह राजपूत (65) अपने एक साथी के साथ वापस लौट रहे थे. रास्ते में उनका अपने साथी से विवाद हो गया। इसी दौरान आम चोपरा निवासी संजू यादव अपने नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा.

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के अनुसार, आरोपियों ने पहले बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन बाद में मृतक से उनकी बहस हो गई। दोनों आरोपी पहले आगे चले गए और फिर लाठी लेकर लौटे। उन्होंने कमल सिंह पर लाठी से हमला कर दिया.

चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने घायल कमल सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 13 मार्च को उनकी मौत हो गई.

सीसीटीवी से मिला घटना का सबूत

पुलिस ने घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में एक ओला बाइक पर दो लोग कुछ मिनटों के अंतर में दो बार आते-जाते दिखे. इस सुराग से पुलिस आरोपियों तक पहुंची. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। संजू यादव को जिला जेल और नाबालिग को सागर सुधार गृह भेजा गया है.

Advertisements