रात में निकला था घर से, सुबह मिली मौत की खबर – मऊगंज हादसे से गांव में मातम

मऊगंज : लौर थाना क्षेत्र – जिले के तमरी ओवरब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें 22 वर्षीय युवक मोहम्मद आलिफ उर्फ सोहिल खान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक भलुहा गांव के वार्ड क्रमांक 3 का निवासी था और मोहम्मद हुसैन का पुत्र था. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement

 

पुलिस को हादसे की सूचना सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद लौर थाना प्रभारी डॉ. गोविंद तिवारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की पहचान में शुरुआती कठिनाई आई, इसलिए आसपास के थानों और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की गई. शव को मऊगंज सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है.

 

परिजनों के अनुसार, मोहम्मद आलिफ गुरुवार रात करीब 9 बजे रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, पूरे गांव में मातम छा गया.

 

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच की जा रही है. ओवरब्रिज के आस-पास सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि लौर थाना क्षेत्र के लिए भी एक चेतावनी है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता और जरूरी सुधारों की सख्त आवश्यकता है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.

Advertisements