इस रिपोर्ट में हम आपके लिए बॉलीवुड की उन 14 बड़ी फिल्मों को लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा. नीचे देखिए पूरी लिस्ट..
दऱअसल नेटफ्लिक्स पर महीने कंटेंट की क्लीनिंग की जाती है. जिसके जरिए नई फिल्मों के लिए जगह बनाई जाती है. ऐसे में 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को हटाने जा रहे हैं. अगर आपने अभी कर ये नहीं देखी, तो इसी वीकेंड निपटा लें.
बर्फी – रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ लिस्ट का सबसे पहला नाम है. ये साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी.
जग्गा जासूस – रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की ये फिल्म भी आपको 30 अप्रैल के बाद नेटफ्लिक्स पर नजर नहीं आएगी.
वी आर फैमिली – काजोल, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर ये फैमिली ड्रामा फिल्म भी सिर्फ 30 अप्रैल तक की नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
दिल्ली 6 – अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली 6’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसे भी नेटफ्लिक्स 30 अप्रैल को हटाने वाला है.
‘काई पो चे’ – दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत की फिल्म ‘काई पो चे’ भी 30 अप्रैल के बाद आप नेटफ्लिक्स पर नहीं देख पाएंगे. इनके अलावा इस लिस्ट में.
हैदर – शाहिद कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्म मानी जाने वाली ‘हैदर’ भी लिस्ट में शामिर है. ये भी अगर आपने नहीं देखी तो 30 अप्रैल से पहले इसे निपटा लें.
‘कमीने’ – एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कमीने’ भी लिस्ट में शामिल है. ‘द वेडिंग गेस्ट’, ‘चिल्लर पार्टी’, ‘टू फॉर द मनी’, ‘दिस इज द एंड’, ‘अंडरवर्ल्ड: ब्लड वॉर्स’ और ‘अल्फा’ भी शामिस है.