गोंडा: जिले के कुन्दुरखी स्थित बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल पर किसानों का भारी बकाया सामने आने के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। मिल पर पेराई सत्र 2024-25 में कुल 209.35 करोड़ रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी है. डीएम ने मिल प्रबंधन को नोटिस जारी कर समयबद्ध भुगतान का निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
केवल 23% हुआ भुगतान
जिलाधिकारी के अनुसार, पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना मूल्य के कुल 273.34 करोड़ रुपये में से अब तक केवल 63.98 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जो कुल बकाया का मात्र 23.41 प्रतिशत है। वहीं विकास अंशदान के 4.13 करोड़ में से 4.03 करोड़ रुपये अब तक लंबित हैं.
कानून का उल्लंघन
डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम, 1953 के अनुसार गन्ना आपूर्ति की तिथि से 14 दिन के भीतर भुगतान अनिवार्य है। समय पर भुगतान न करने की स्थिति में मिल को ब्याज सहित राशि चुकानी होगी। इसके बावजूद न तो मिल प्रबंधन ने अपने संसाधनों से भुगतान किया और न ही बैंकर्स से कैश क्रेडिट लिमिट का उपयोग किया गया.
मिल प्रशासन में मचा हड़कंप
डीएम ने चेताया कि यदि तत्काल भुगतान नहीं किया गया तो अधिनियम की धारा 17(5) के तहत मिल की उत्पादित चीनी को बंधक रखकर किसानों के भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मिल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रबंधन की होगी.
यह कदम किसानों के हित में एक सशक्त पहल माना जा रहा है और इससे अन्य मिलों को भी समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का संदेश जाएगा.