चंदौली : डीडीयू नगर के चकिया तिराहा से गोधना बाइपास चौराहे तक सड़क को 72 फीट चौड़ा करने की योजना ने सैकड़ों दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है. इस योजना से प्रभावित दुकानदारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की.
वर्तमान में यह सड़क 52 से 62 फीट चौड़ी है. चौड़ीकरण के लिए पश्चिमी पटरी की छोटी-छोटी दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी, जिससे उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी.
दुकानदारों ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में अनुरोध किया कि जिस प्रकार मुगलसराय बाजार में सड़क को 46 फीट चौड़ा करके व्यवसायियों को राहत दी गई थी, उसी तरह यहां भी सड़क की चौड़ाई को कम किया जाए। उनका कहना है कि यदि सड़क 72 फीट के बजाय 57 फीट तक चौड़ी की जाती है, तो वे अपनी जीविका जारी रख सकेंगे.
दुकानदारों ने कहा कि वर्षों पुरानी दुकानों के टूटने से उनके परिवार भुखमरी का सामना करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें राहत प्रदान की जाए।दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर विचार कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.
ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अमीन, मनोज कुमार जायसवाल, रणजीत यादव, विकास आर्य, राम कुमार, रमेश पांडेय, मोहम्मद असरोज, धर्मेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश, पंकज यादव, लाल यादव, गोविंद यादव, सुनील गुप्ता, तौफीक अहमद, श्याम लाल यादव और अन्य प्रमुख दुकानदार शामिल थे.
दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन इस मामले को मानवीय दृष्टिकोण से देखते हुए सड़क चौड़ीकरण योजना में बदलाव करे. इससे न केवल उनके परिवारों की आजीविका बचाई जा सकेगी, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी कायम रहेगा.