Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल के फिसलने से हुआ हादसा, तीन युवक हुए घायल, एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के कटरा वीरपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल के फिसलने से एक बड़ा हादसा हो गया, मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के कटरा वीरपुर मार्ग का है जहां पर मरवटीया गांव के पास सरयू नहर पुल के निकट एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर फिसल गई इस हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठे बलरामपुर के कोतवाली देहात के खमरिया गांव निवासी दो सगे भाई अंबुज शुक्ला उम्र 16 वर्ष और अर्पण शुक्ला उम्र 12 वर्ष घायल हो गए. जबकि तीसरा घायल श्रावस्ती के पुजारी पुरवा गोपालपुर का रहने वाला रवि तिवारी है तीनों एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

सड़क हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोगों और परिजनों ने घायलों को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना पहुंचाया.

इस दौरान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात अंबुज और अर्पण को घर भेज दिया. वहीं रवि तिवारी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें इलाज के लिए बहराइच रेफर कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement