Bihar: राजद सुप्रीमों लालू यादव के बड़े बेटे ने अपना विधायक प्रतिनिधि बदला, RJD के कद्दावर नेत्री को हटाया!

बिहार समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 140 के विधायक सह पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के ठीक पहले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि के रूप में शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव को मनोनीत किया है.

पटना स्थित अपने आवास पर विधायक तेजप्रताप यादव ने श्री यादव को मनोनयन पत्र सौंपते दिखें. उक्त पत्र में वर्णित किया गया है पूर्व विधायक प्रतिनिधि के रूप में नामित समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की कद्दावर राजद नेत्री बिभा देवी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है, साथ ही उक्त मनोनयन पत्र के माध्यम से विधायक ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के योजना संबंधी एवं प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करने के लिए नवमनोनित विधायक प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है.

नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण यादव उर्फ बउआ यादव को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल, हसनपुर के राजद प्रखंड अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव , पूर्व मुखिया अशोक यादव,सहित पार्टी के अन्य दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे पार्टी के संगठन को और मजबूती मिलेगी एवं उनके कुशल रणनीति के द्वारा पार्टी के नीति और सिद्धांतों को आमलोगों तक पहुंचाने में काफी सहूलियत भी होगी.

वहीं अपने मनोनयन पर विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव ने कहा कि वे पार्टी के एक जिम्मेदार साथी के साथ साथ एक वफादार कार्यकर्ता भी हैं एवं माननीय विधायक तेजप्रताप यादव जी के द्वारा दी गई जवाबदेही को वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद के सभी साथियों सहित इंडिया गठबंधन के सभी दलों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगे कार्य करेंगे.

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक के द्वारा किए गए इस फेरबदल के कई मायने भी आमलोगों के द्वारा लगाए जा रहे है. बताया जाता है कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी में गुटबाजी अपने चरम पर है एवं यहां के दिग्गज राजद नेताओं में पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता शंभूभूषण यादव, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर राउत के पौत्र सह समस्तीपुर जिला राजद के उपाध्यक्ष ललन यादव सहित कद्दावर राजद नेत्री सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि व पूर्व प्रखंड प्रमुख बिथान बिभा देवी के नाम शुमार हैं एवं राजनीतिक पंडितों के अनुसार पूर्व विधायक प्रतिनिधि बिभा देवी को हटाए जाने के फैसले को आमलोगों के द्वारा इसे पार्टी में चल रही गुटबाजी के कारण लिया गया फैसला माना जा रहा है और आनेवाले विधानसभा चुनाव 2025 में अगर समय रहते पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है तो निश्चित रूप से इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement