Madhya Pradesh: अदवा नदी पुल पर बड़ा बस हादसा: हनुमना से जड़कुड़ जा रही बस पलटी, 40 से ज्यादा यात्री घायल

Madhya Pradesh: हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुनहाई ग्राम पंचायत में उस समय हड़कंप मच गया जब पिपराही-जड़कुड़ मार्ग पर स्थित अदवा नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस हनुमना से जड़कुड़ जा रही थी और इसमें कुल 52 सीटें थीं, जिनमें 40 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे.

Advertisement1

घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे की है जब अचानक बस ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस पलटते हुए पुलिया की रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 5 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रीवा रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस काफी तेज रफ्तार में थी और पुलिया पर मोड़ को काटते हुए उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है.

यह हादसा न केवल प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि खराब सड़कों और पुलों की स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है, स्थानीय ग्रामीणों ने इस मार्ग पर पहले भी कई बार हादसे की आशंका जताई थी और पुलिया की मरम्मत की मांग की थी.

प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया, लेकिन यह घटना भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए जरूरी सुधारों की मांग कर रही है.

Advertisements
Advertisement