Madhya Pradesh: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज रीवा में एनएसयूआई के छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शहर के कॉलेज चौराहे पर छात्रों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया. इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारों से वातावरण गूंज उठा.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों की धर्म पूछकर हत्या करना अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे आतंकियों को सख्त जवाब दिया जाए.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सरकार के सभी निर्णयों पर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के दोषियों से सख्त बदला ले। पुतला दहन के बाद छात्रों ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील की कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। एनएसयूआई ने इस बात पर जोर दिया कि निर्दोष लोगों की जान जाने का दुःख पूरे देश को है और अब वक्त आ गया है कि आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें.
आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पहलगाम जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए जाएं.